रुद्रपुर: नेपाल में आम चुनाव से ठीक पहले भारत नेपाल समन्वय समिति की बैठक रुद्रपुर में आयोजित हुई. बैठक में नेपाल सहित उधमसिंह नगर, चंपावत और पीलीभीत के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में नेपाल में होने वाले आम चुनाव को लेकर चर्चा की गई. वोटिंग से 72 घंटे पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा सील करने, अहम सूचनाओं, आपराधिक लोगों और चुनाव को प्रभावित करने की सूची साझा करने और जरूरी कार्रवाई पर सहमति बनी.
नेपाल आम चुनाव को लेकर अधिकारियों की बैठक, वोटिंग से 72 घंटे पहले सील होगी अंतरराष्ट्रीय सीमा - रुद्रपुर लेटेस्ट न्यूज
नेपाल में अगले महीने आम चुनाव होने हैं, जिसके लेकर नेपाल प्रशासन में तैयारियां शुरू कर दी है. सुरक्षा की दृष्टि से गुरुवार को उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में भारत नेपाल समन्वय समिति की बैठक हुई. जिसमें यूपी के अधिकारियों भी मौजूद रहे.
भारत नेपाल समन्वय समिति की बैठक रुद्रपुर के यूआईआरडी सभागार में आयोजित की गई. बैठक में अगले महीने नेपाल में होने वाले आम चुनाव को लेकर चर्चा हुई, जिसमें वोटिंग से 72 घंटे पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा सील करने, अहम सूचनाओं के आदान-प्रदान को लेकर सहमति बनी. इसके साथ ही वन्यजीव, मानव और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए संयुक्त रूप से कार्रवाई करने और व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सूचनाएं साझा की जाएंगी.
पढ़ें-यहां संगीनों के साए में स्कूल जाते हैं बच्चे, आखिर क्यों?
एसएसबी अधिकारियों ने बैठक में मौजूद दोनों देशों के अधिकारियों को वीआईपी मूवमेंट की सूचना पूर्व से देने की मांग की, ताकि मूवमेंट के दौरान कोई दिक्कत ना हो सके, जिसमें नेपाल के कंचनपुर, कैलाई के साथ ही उधमसिंहनगर, चंपावत, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी के पुलिस प्रशासन के साथ ही एसएसबी अधिकारियों ने प्रतिभाग किया.