उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: थमने का नाम नहीं ले रहे सड़क हादसे, कुंभकरण नींद में सोए अधिकारी

सितारगंज के चोरगलिया मार्ग पर गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं. इसके बावजूद विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.

road-accident
सड़क दुर्घटना

By

Published : Feb 19, 2021, 11:12 AM IST

खटीमा:सितारगंज और खटीमा में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जहां खटीमा में सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए. तो वहीं, सितारगंज के चोरगलिया रोड पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग खस्ताहाल मार्गों को दुरुस्त नहीं कर रहा है.

गौर हो कि सितारगंज के चोरगलिया मार्ग पर गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं. इसके बावजूद विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं बीते दिन खटीमा में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस की मदद से नागरिक चिकित्सालय खटीमा में भर्ती कराया गया.

पढ़ें:दिल्ली पुलिस का किसानों और कांग्रेस जिलाध्यक्ष को नोटिस, कांग्रेस ने जताया ऐतराज

वहीं, सितारगंज में चोरगलिया रोड पर मोटरसाइकिल से आ रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग और पुलिस से हादसों पर लगाम लगाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details