उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लड़कियां पहले दोस्ती फिर वीडियो कॉल से कर रही ब्लैकमेलिंग, पढ़ें पूरी खबर

कुछ युवतियों ने ठगी का नया तरीका इजाद किया है. पहले सोशल मीडिया पर दोस्त बनाती हैं, फिर नजदीकियां बढ़ने पर ब्लैकमेल करती हैं. साइबर सेल प्रभारी हिमांशु पंत ने सभी से ऐसी युवतियों से सतर्क रहने की अपील की है.

Kashipur Cyber Fraud
काशीपुर क्राइम न्यूज

By

Published : Oct 29, 2020, 11:22 AM IST

Updated : Oct 29, 2020, 12:21 PM IST

काशीपुर:उधम सिंह नगर जिले में शातिर ठगों ने लोगों से पैसे ऐंठने का नया तरीका निकाला है. लड़कियां पहले सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती हैं, फिर दोस्ती करने की बात कहकर नजदीकियां बढ़ाती हैं. उसके बाद वीडियो कॉल पर अश्लील बातें रिकॉर्ड करती हैं. कॉल कट होते ही उनका वीडियो वापस भेजकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देती हैं. वीडियो वायरल नहीं करने के एवज में मुंह मांगे पैसों की डिमांग करती हैं. वहीं मामले सामने आने के बाद पुलिस सतर्क रहने की बात कह रही है.

बता दें, बाजपुर निवासी एक युवक ने साइबर सेल में ब्लैकमेलिंग की शिकायत की है. उसका कहना है कि एक युवती ने उसे वीडियो कॉल की और अब उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है. रुद्रपुर के भूतबंगला निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति का कहना है कि युवती ने दोस्ती करने की बात करके अपने झांसे में लिया. अब रुपये न देने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रही है.

जसपुर निवासी एक युवक के मुताबिक फेसबुक पर एक महिला से दोस्ती हुई और महिला ने व्हाट्सएप नंबर ले लिया. वहीं वीडियो कॉल करने के बाद अब ब्लैकमेल कर रही है. अब तक वे 2,150 रुपये दे चुके हैं. दिनेशपुर निवासी युवक का आरोप है कि एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी और वह देर रात में वीडियों कॉल करती थी. इसी बीच उसकी रिकार्डिंग कर ली गई. अब रुपये न देने पर रिकार्डिंग वायरल करने की धमकी देकर परेशान कर रही है.

पढ़ें- उत्तराखंड में फिर निकला CBI जिन्न, इन दिग्गजों का भी हुआ एजेंसी से सामना

साइबर सेल प्रभारी हिमांशु पंत ने बताया कि इस तरह की ऑनलाइन ठगी करने वाले कॉल सेंटरों का गढ़ बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के साथ-साथ अब असम में भी बन चुका है. उन्होंने आम जनता से इस तरह के ठगी करने वाले गिरोह के चंगुल में न आने की अपील करते हुए कहा कि अगर किसी तरह के इनके जाल में फंसने के बाद ब्लैकमेल होने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपने पास के पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत करें.

Last Updated : Oct 29, 2020, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details