काशीपुर:आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली के करीबी रिश्तेदार व काशीपुर के प्रमुख व्यवसायी के रामनगर रोड स्थित आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी कार्रवाई जारी है. छापेमारी की खबर जैसे ही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को लगी, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपावली अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने इस कार्रवाई को बीजेपी की साजिश बताया है.
दीपक बाली ने कहा कि उनके संबंधी रघुनाथ अरोरा साल भर में चार करोड़ रुपये का टैक्स देते हैं. इसके बावजूद ठीक चुनाव के मौके पर इस तरह आयकर विभाग का सरकार दुरुपयोग कर उन्हें डराना चाहती है. दीपक बाली ने भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा और मेयर ऊषा चौधरी का सीधे नाम लेते हुए कहा कि इन लोगों ने भ्रष्टाचार की बदौलत जो अकूत धन अर्जित किया है, आयकर विभाग को छापा उनके यहां मारना चाहिए था.