रुद्रपुर: गंगापुर रोड में कबाड़ से लदा एक ट्रक आग लगने से जलकर खाक हो गया. वहीं, किच्छा की दो दुकानों में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. अग्निशनम विभाग ने कबाड़ में लगी आग को बमुश्किल बुझाया गया.
किच्छा के एमपी चौक स्थित रेलवे फाटक के पास दो दुकानों में भीषण आग लग गयी. आनन फानन में व्यापारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग बेकाबू होती चली गयी. वहीं, आग ने तीसरी दुकान को भी अपने चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंची नगर पालिका टीम द्वारा बमुश्किल आग पर काबू पाया गया. आग लगने से दो दुकानों में रखा सामान खाक हो गया, जिसमें दोनों दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है.