उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दीपावली की रात का तांडव, केक की फैक्ट्री जलकर खाक - दीपावली आग समाचार

उधम सिंह नगर में दीपावली के दिन आग ने जमकर तांडव मचाया. रुद्रपुर में एक केक की फैक्ट्री आग की चपेट में आकर खाक हो गई. वहीं एक बाइक को भी नुकसान पहुंचा है.

दीपावली पर 2 जगह आगजनी की घटना

By

Published : Oct 28, 2019, 4:41 PM IST

रुद्रपुर: दीपावली की रात में क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुईं. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मची रही. पहली घटना में दो मंजिला इमारत में आग लगी तो दूसरी घटना में पटाखे की चपेट में आने से एक बाइक जलकर राख हो गई.

शहर के रुद्रपुर और सितारगंज में देर रात आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल रहा. पहली घटना सितारगंज के मुख्य बाजार में केक बनाने की फैक्ट्री की है. जहां पर केक की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. जब तक फायर ब्रिगेड को सूचना मिली तब तक आग ने अपना विकराल रूप ले लिया.

दीपावली पर 2 जगह आगजनी की घटना

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया. दुकान में आग लगने की वजह से लाखों का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंःगंगोत्री धाम के कपाट विधि-विधान से बंद, 6 महीने तक मुखबा में होंगे दर्शन

वहीं, दूसरी घटना जिला मुख्यालय रुद्रपुर के काशीपुर रोड की है. जहां पर बीती देर रात पटाखों की चपेट में आकर एक बाइक चंद मिनट में आग के गोले में तब्दील हो गयी. जब तक आसपास के लोग कुछ कर पाते तब तक आग ने बाइक को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया. वहीं दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details