रुद्रपुर: लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को बीजेपी ने रुद्रपुर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने शिरकत की तो वहीं दूसरी ओर जिले के दो कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, अरविंद पांडे और विधायक सौरभ बहुगुणा नदारद दिखे. हालांकि बाद में सीएम ने इस पर सफाई भी दी.
वहीं रुद्रपुर पहुंचते ही सीएम त्रिवेंद्र और नैनीताल से प्रत्याशी अजय भट्ट का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया. चुनाव जिला कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव संचालन समिति के 95 पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
यह भी पढ़ें:इस दमदार गाड़ी पर सवार होकर प्रचार-प्रसार करेगी बीजेपी, दिन हो या रात कर सकेंगे चुनावी सभा
इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता के बीच बीजेपी को लेकर उत्साह दिख रहा है. प्रदेश की जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है. सीएम ने प्रदेश की पांचों सीटें जीतने का दावा किया.
मुख्यमंत्री का उधम सिंह नगर दौरा वहीं सीएम त्रिवेंद्र ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तक कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. वहीं कैबिनेट मंत्रियों के कार्यक्रम से नदारद रहने पर उन्होंने कहा कि दोनों किसी जरूरी काम में व्यस्त थे, जिस वजह से कार्यक्रम में वे नहीं पहुंच पाए. इस मामले को अन्यथा नहीं लेना चाहिए. वहीं कार्यक्रम में नैनीताल जिले के दो विधायकों समेत उधम सिंह नगर के पांच विधायक मौजूद रहे.