खटीमा:हरियाणा का युवक अपने रिश्तेदारों के साथ घूमने के लिए उत्तराखंड आया था. उसे नहीं पता था कि उधमसिंह नगर में शादी के नाम पर उसके साथ ठगी हो जाएगी. जब तक वो सारा माजरा समझता उसके 35 हजार रुपए ठगों ने उड़ा लिए थे. पुलिस ने हालांकि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
रोहतक का धीरज सिंह 11 जुलाई को अपने छह रिश्तेदारों के साथ उत्तराखंड घूमने आया था. इस दौरान उसकी जान-पहचान नानकमत्ता इलाके के गुरनाम से हो गई. बातों-बातों में गुरनाम ने धीरज से शादी की बात छेड़ दी. धीरज ने हामी भरी तो गुरनाम ने धीरज को एक लड़की दिखा दी.
धीरज का आरोप है कि शादी का झांसा देकर गुरनाम और उसके साथियों ने 35 हजार रुपए ठग लिया. धीरज की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ठग गिरोह में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: रसूखदारों से संबंध रखने वाला ठग बाबा ऋषिकेश से गिरफ्तार, पुलिस खंगाल रही कुंडली
सितारगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र परिहार ने बताया कि नानकमत्ता थाना क्षेत्र के गुरनाम सिंह उर्फ गुरु, टुकड़ी गांव की बलविंदर कौर उर्फ पूजा और जोगिठेर गांव की अमनदीप कौर उर्फ मन्नू ने धीरज सिंह को शादी के नाम पर ठगा था. तीनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है.