उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अमन कमेटी की बैठक में एसडीएम की अपील- शांतिपूर्वक मनाएं त्योहार

आगामी त्योहारों के मद्देनजर गदरपुर के एसडीएम अवध प्रकाश बाजपेई ने अमन कमेटी की बैठक बुलाई. एसडीएम ने त्योहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की.

gadarpur news
अमन कमेटी की बैठक में त्योहारों को लेकर एसडीएम के सख्त आदेश.

By

Published : Jul 31, 2020, 1:59 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 1:16 PM IST

गदरपुर:कुछ दिनों में आने वाले त्योहारों को देखते हुए गदरपुर में उपजिलाधिकारी ने अमन कमेटी की बैठक बुलाई. एसडीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की.

उपजिलाधिकारी की अमन कमेटी के साथ बैठक में सभी गणमान्य लोग मौजूद थे. एसडीएम ने कहा कि जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ईद को लेकर कहा कि मस्जिद में एक बार में पांच ही लोग नमाज अदा कर सकेंगे. अन्य लोग अपने घरों पर ही रहकर ईद की नमाज अदा करेंगे.

अमन कमेटी की बैठक में त्योहारों को लेकर एसडीएम के सख्त आदेश.

ये भी पढ़ें:संस्कार परिवार की ओर से बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को भेजी गई राखियां

उपजिलाधिकारी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से ईद की कुर्बानी से संबंधित किसी प्रकार के वीडियो को अपलोड न करने की अपील की. साथ ही कुर्बानी के बाद बचे हुए अवशेषों को सही तरीके से डिस्पोज करने का भी अनुरोध किया. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में पशुपालकों को नोटिस भेजने के साथ ही अपील भी की गई है कि अपने पशुओं को खुले में न छोड़ें. जिससे कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर किसी प्रकार का माहौल न खराब हो.

Last Updated : Aug 17, 2020, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details