काशीपुर: किसान आंदोलन के समर्थन में आज एक किसान ने अपनी 25 एकड़ कृषि भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चलवा दिया. इसका पता जैसे ही किसान नेताओं को चला वे तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसान को समझाया-बुझाया. मगर तब तक 6 एकड़ गेहूं की फसल बर्बाद हो चुकी थी.
किसान ने खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर देशभर में किसान आंदोलन की आग तेजी से फैल रही है. किसान आंदोलन के समर्थन और कृषि कानूनों के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी क्रम में आज काशीपुर में बासखेड़ा गांव के रहने वाले अवतार सिंह नाम के किसान ने अपनी 25 एकड़ के क्षेत्र में फैली गेहूं की फसल नष्ट करने की नीयत से उस पर ट्रैक्टर चलवा दिया.
किसान ने खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्ट इसका पता जैसे ही किसान नेताओं को चला तो उन्होंने मौके पर आकर उन्हें समझाया. मगर तब तक 6 एकड़ गेहूं की फसल बर्बाद हो चुकी थी.
खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर पढ़ें-डोईवाला पहुंचे CM त्रिवेंद्र, चमोली आपदा में मारे गए लोगों की आत्म शांति यज्ञ में लिया हिस्सा
इस दौरान अवतार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तानाशाह करार देते हुए कहा कि आज आंदोलन का 94 वां दिन है, मगर फिर भी किसानों की मांगें नहीं मानी जा रही हैं. उन्होंने कहा इस आंदोलन में 200 के लगभग किसान शहीद हो गए हैं, मगर पीएम ने उनके लिए एक शब्द भी नहीं बोला.
उन्होंने कहा इस किसान आंदोलन को महज पंजाब, हरियाणा के किसानों का आंदोलन कहा जा रहा था. जबकि इस आंदोलन में देश के काफी हिस्सों के किसान सम्मिलित थे. उन्होंने कहा सरकार इस आंदोलन को केवल दो से तीन प्रदेशों का बताकर इस आंदोलन को कुचलने के प्रयास में लगी है.
पढ़ें-उत्तराखंड की जेलों में जेल अधीक्षकों की भारी कमी, 200 पदों पर होगी भर्ती
1 मार्च को रुद्रपुर किसान महापंचायत में पहुंचेंगे राकेश टिकैत
आगामी एक मार्च को रुद्रपुर गांधी पार्क में होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन मैदान में उतर चुके हैं. वे गांव-गांव जाकर किसानों व किसान समर्थकों को जागरूक कर रहे हैं कि किसान महापंचायत में पहुंचें. बता दें कि आगामी 1 मार्च को रुद्रपुर किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत शिरकत करेंगे. जिसके चलते किसानों व किसान समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. इस दौरान पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ जो तीन काले कानून पास किए हैं उसे वापस करने के लिए किसान महापंचायत की जा रही है.