उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गेहूं काट रही कंबाइन मशीन में लगी आग, इलाके में मचा हड़कंप

उधम सिंह नगर जिला प्रशासन ने किसानों को कंबाइन से फसल काटने की अनुमति दी है. उसी क्रम में आज सितारगंज के गोरी खेड़ा गांव में गेहूं की फसल काट रही कंबाइन मशीन में अचानक आग लग गई.

Sitarganj
गेंहूं काटने वाली कंबाइन मशीन में लगी आग

By

Published : Apr 7, 2020, 7:51 PM IST

सितारगंज: उधम सिंह नगर जिला प्रशासन ने किसानों को कंबाइन मशीन से गेहूं की फसल काटने की अनुमति दी है. उसी क्रम में आज सितारगंज के गोरी खेड़ा गांव में गेहूं की फसल काट रही कंबाइन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कंबाइन में लगी आग को बुझा लिया है.

कंबाइन मशीन में लगी आग.

बता दें, कि उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज क्षेत्र के गोरी खेड़ा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक किसान के खेत में गेहूं काट रही कंबाइन मशीन में अचानक आग लग गई. जिसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत आग की सूचना पास की पुलिस चौकी सरकड़ा को दी. जिस पर चौकी इंचार्ज हरविंदर सिंह ने त्वरित कार्यवाई करते हुए फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच कर कंबाइन मशीन में लगी आग पर काबू पा लिया.

पढ़े-कोरोना को हराने के लिए बहादुरी से लड़ रहे ग्रामीण, गांवों की सीमाओं को किया सील

वहीं, चौकी इंचार्ज हरविंदर सिंह ने बताया कि गेहूं काटने वाली मशीन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details