रुद्रपुर: कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में 25 मार्च से लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में कई लोग इस लॉकडाउन के कारण परेशान हुए तो कई लोगों ने अपने सपनों को साकार किया. किच्छा के एक सुनार राजेंद्र वर्मा ने भी लॉकडाउन में अपने सपने को साकार किया.
लॉकडाउन में राजेंद्र ने अपने बचपन के सपने को पूरा किया. राजेंद्र ने यूट्यूब के माध्यम से स्केच पेंटिंग देखी और फिर कुछ दिन बाद ही स्केच पेंटिंग बनानी शुरू कर दी. अपनी पहले पेंटिंग के रूप मे भगवान राधे कृष्ण का स्केच बनाकर तैयार कर दिया. राजेंद्र के बनाए गए स्केच की जब जब उनके परिवार एवं मित्रों ने काफी सराहना की तो, उन्होंने और फोटो से स्केच बनाकर तैयार कर दिया. राजेंद्र ने बचपन में ही स्केच पेंटर बनने का सपना देखा था, लेकिन काम के चलते उन्हें यह मौका नहीं मिला.