काशीपुरःउधमसिंह के काशीपुर में दहेज लोभी ससुराल वालों के खिलाफ पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है. पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वालों द्वारा दहेज में 5 लाख कैश व बाइक न देने पर उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया गया. इसके अलावा पीड़िता को गलत काम के लिए मजबूर भी किया गया. वहीं पुलिस ने पति समेत 4 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शादी के अगले दिन से ही शुरू हुए ताने
पीड़िता के मुताबिक पीड़िता की शादी जसपुर के मोहल्ला नईबस्ती निवासी मोहम्मद हसीब पुत्र सईद अहमद के साथ 4 सितंबर 2006 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी. उसे पति से एक पुत्र व एक पुत्री भी है. पीड़िता ने बताया कि दहेज में सोने-चांदी के जेवरात समेत घरेलू कीमती सामान भी दिया था. लेकिन शादी के अगले ही दिन उसका पति मोहम्मद हसीब, जेठ हफीजुर्रहमान, जेठानी मुमताज उर्फ बब्बो, ननद सलमा उसे कम दहेज लाने का ताना देने लगी.