खटीमा:सीमांत खटीमा कोतवाली क्षेत्र में युवक ने युवती से एक साल तक शादी के झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. युवक की हकीकत सामने आने के बाद पीड़िता ने खटीमा कोतवाली में तहरीर दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
युवती को शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध, अब पुलिस कर रही तलाश - khatima police
सीमांत खटीमा कोतवाली क्षेत्र में युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया. युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
खटीमा पुलिस
खटीमा कोतवाल संजय पांडे ने बताया कि कोतवाली में युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. जिसमें उसने यूपी के पीलीभीत जिले के अमरियां गांव निवासी अर्शदीप सिंह गिल पर पिछले एक साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध करने का आरोप लगाया है. युवती की तहरीर पर खटीमा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.