खटीमा:कोरोना के प्रकोप के चलते देश में लॉकडाउन 3.0 चल रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसी क्रम में स्थानीय प्रशासन ने सब्जी मंडी शिफ्ट करने का फैसला लिया है. सोमवार से ही शहर से बाहर तराई बीज निगम के बड़े मैदान में सब्जी मंडी लगवाई जाएगी.
तहसीलदार युसूफ अली ने बताया की सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके इसके लिए सब्जी की दुकानों को कंजाबाग चौराहे के पास तराई बीज निगम के मैदान में शिफ्ट किया जा रहा है. तराई बीज निगम का मैदान बड़ा होने से सब्जी मंडी की दुकानों पर अधिक लोगों के खरीदारी के लिए आने पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सकेगा.