खटीमा: कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. 24 अप्रैल से रमजान शुरू हो रहा है. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसको लेकर सीओ सितारगंज सुरजीत कुमार ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की.
पुलिस अधिकारी ने क्षेत्र के मस्जिदों के इमामों को कहा कि रमजान शुरू हो रहा है इस दौरान वे मस्जिद की जगह घरों में ही नमाज पढ़ प्रशासन का सहयोग करें. साथ ही क्षेत्र के लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरुक करें.