काशीपुर: अब संगठित अपराध करने वालों को चिन्हित कर कोतवाली पुलिस उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी. साथ ही अपराधियों की संपत्ति को भी सील किया जाएगा. विश्वनाथ पेपर मिल के परचेज मैनेजर के अपहरण के बाद कोतवाली पुलिस ने सख्ती के संकेत दिए हैं. ऐसे में अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है.
दरअसल, बीते 19 नवंबर को बदमाशों ने विश्वनाथ पेपर मिल के परचेज मैनेजर का ठेका हासिल करने के लिए अपहरण कर लिया था. बदमाशों ने मैनेजर के साथ जमकर मारपीट और लूटपाट भी की. पुलिस ने मामले में सात लोगों को जेल भेज दिया है. जेल गए इन सात लोगों का पुलिस अब आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें-एक दिसंबर से शुरू होगी MBBS की पढ़ाई, मेडिकल प्रशासन ने कसी कमर