उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संगठित अपराध करने वालों पर कसेगा शिकंजा, गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई - kashipur kidnapping news

काशीपुर में संगठित अपराध करने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही होटल, ढाबों पर शराब पिलाने वालों पर भी जल्द नकेल कसी जाएगी.

kashipur udham singh nagar gangster act
अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई.

By

Published : Nov 23, 2020, 10:37 AM IST

काशीपुर: अब संगठित अपराध करने वालों को चिन्हित कर कोतवाली पुलिस उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी. साथ ही अपराधियों की संपत्ति को भी सील किया जाएगा. विश्वनाथ पेपर मिल के परचेज मैनेजर के अपहरण के बाद कोतवाली पुलिस ने सख्ती के संकेत दिए हैं. ऐसे में अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है.

दरअसल, बीते 19 नवंबर को बदमाशों ने विश्वनाथ पेपर मिल के परचेज मैनेजर का ठेका हासिल करने के लिए अपहरण कर लिया था. बदमाशों ने मैनेजर के साथ जमकर मारपीट और लूटपाट भी की. पुलिस ने मामले में सात लोगों को जेल भेज दिया है. जेल गए इन सात लोगों का पुलिस अब आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

यह भी पढ़ें-एक दिसंबर से शुरू होगी MBBS की पढ़ाई, मेडिकल प्रशासन ने कसी कमर

अगर आपराधिक इतिहास निकलता है तो इन पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी. इंस्पेक्टर कोतवाली संजय पाठक ने बताया कि संगठित अपराध को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. संगठित होकर अपराध करने वालों पर जल्द ही शिकंजा कसा जाएगा. ऐसे लोगों पर गैंगेस्टर एक्ट लगाने के साथ ही उनकी संपत्ति भी सील कर दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि नगर में कई जगह से देर तक प्रतिष्ठान खोले जाने की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद प्रतिष्ठान संचालकों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वह समय से प्रतिष्ठान बंद कर दें. कुछ होटल और ढाबा संचालकों की ओर से शराब पिलाए जाने की शिकायत मिल रही है. जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details