काशीपुर:उत्तराखंड में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना महामारी की जंग में कोरोना योद्धा अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी पर तैनात हैं. जबकि, इनदिनों सूरज की तपिश भी परेशानी बढ़ा रही है. ऐसे में चिलचिलाती गर्मी के बीच सिख समुदाय के लोग उन्हें राहत देने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में सिख समुदाय के लोगों ने विभिन्न जगहों पर तैनात कोरोना योद्धाओं को ठंडी लस्सी पिलाई.
दरअसल, देश में फैले कोरोना वायरस महामारी के साथ इस वक्त भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. इस गर्मी के साथ हमारे देश के स्वास्थ्य, सफाई और पुलिस कर्मी देश की जनता के लिए ड्यूटी पर तैनात हैं. इसे ध्यान में रखते हुए गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब ने क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिस के अधिकारियों और सिपाहियों समेत स्थानीय लोगों को ठंडी लस्सी पिलाई.