उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध मौत मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज - kashipur udham singh nagar crime updates

काशीपुर में गन्ना अनुसंधान केंद्र में तैनात सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है.

kashipur security guard death news
मौत के मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

By

Published : Sep 15, 2020, 10:24 PM IST

काशीपुर:आईटीआई थाना क्षेत्र में बीते 31अगस्त को गन्ना अनुसंधान केंद्र में तैनात सुरक्षाकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है.

दरअसल, काशीपुर के थाना आईटीआई के आलू फार्म स्थित गन्ना अनुसंधान केन्द्र में ड्यूटी पर मौजूद एसआईएस सिक्योरिटी कर्मचारी राजेश कुमार पुत्र रमेश चंद्र निवासी कुंडेश्वरी पिछले दो-तीन साल से से कैंपस में सिक्योरिटी कर्मचारी के तौर पर तैनात थे. 31 अगस्त की सुबह राजेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का पता तब चला जब ड्यूटी बदलने के वक्त दूसरा सिक्योरिटी कर्मचारी वहां पहुंचा. उसने देखा कि सड़क किनारे राजेश मृत पड़ा है. लोगों ने पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी. सूचना पर तत्काल आइटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें-बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग के पास आया मलबा, आवाजाही बाधित

मृतक के भाई मनोज के मुताबिक, राजेश तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. मौके पर मृतक द्वारा उल्टी की गई है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मामले में विवेचक आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी ने कृष्णकांत दुबे, राजीव कुमार श्रीवास्तव और मुन्ना लाल नामक युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में धारा 306 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details