काशीपुर: कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में इन दिनों झपटमारों का आतंक है. एक सप्ताह के भीतर शुक्रवार को घटी दूसरी घटना के बाद आम जनता में दहशत व्याप्त है. इस बार बाइक सवार चोरों ने चलते ई-रिक्शा से परमजीत कौर नाम की महिला का बैग झपट लिया.
यह घटना कुंडेश्वरी चौराहे से ठीक पहले आरटीओ ऑफिस के सामने की है. परमजीत कौर के बेटे कुलदीप सिंह ने बताया कि पर्स में 28000 रुपये, एक सोने की अंगूठी, एक मोबाइल, आधार कार्ड तथा पैन कार्ड आदि थे.
दरअसल कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित आनंद स्टोन क्रेशर के स्वामी कुलदीप सिंह की चचेरी बहन रश्मि की आगामी 20 मार्च को रामनगर रोड स्थित रम्पुरा गांव में शादी तय थी. शुक्रवार सुबह 11:30 बजे कुलदीप की मां परमजीत कौर अपनी बहू मनजीत कौर, बलविंदर कौर और अपनी बेटी रजविंदर कौर के साथ शादी की खरीदारी करने काशीपुर आई थीं.
यह भी पढ़ें-गांवों में घुसकर लगातार फसलों को बर्बाद कर रहे हाथी, कई ग्रामीणों पर कर चुके हैं हमला
खरीदारी करने के बाद दोपहर ढाई बजे चारों ई-रिक्शा से घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने चलते ई-रिक्शा से परमजीत कौर का बैग झपट लिया. आपको बताते चलें कि इससे एक सप्ताह पूर्व ठीक इसी तरह से घटना को अंजाम दिया गया था. इन घटनाओं से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.