काशीपुर: एक व्यक्ति से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. यही नहीं आरोप है कि रंगदारी न देने पर पीड़ित के साथ गाली गलौज की गई. साथ ही पीड़ित और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई. घटना के बाद से पीड़ित का परिवार काफी डरा सहमा हुआ है.
अल्ली खां निवासी सना उर्रहमान ने काशीपुर कोतवाली में अपने मोहल्ले के ही रहने वाले मो. जुनैद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित के मुताबिक जब वह किसी कार्य से अपने मित्र को घर के बाहर छोड़ने आए तो घर के बाहर मोहल्ले के ही रहने वाले मोहम्मद जुनैद ने उनसे 50 हज़ार रुपये देने की मांग की. उन्होंने जब 50 हजार रुपये देने से मना किया तो इसी बीच मोहल्ले के कुछ लोग वहां गए. तभी जुनैद ने उन्हें गोली मारने के साथ ही उनके बेटे तथा दामाद को भी गोली मारने की धमकी दी.