उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुरः इमामों ने ईद पर मस्जिद में नमाज पढ़ने देने की मांग की - ईद

गदरपुर की मस्जिदों के तमाम इमामों और समाजसेवी टोनी पठान ने रुद्रपुर तहसील प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा है. इन लोगों ने ईद की नमाज मस्जिदों में अदा करने देने की मांग की है.

gadarpue news
ज्ञापन सौंपते इमाम

By

Published : May 20, 2020, 11:21 AM IST

Updated : Jun 17, 2020, 5:56 PM IST

गदरपुरः नगर की सभी मस्जिदों के इमामों और समाजसेवी टोनी पठान ईद की नमाज और अलविदा की नमाज की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे. उन्होंने तहसील में कार्यरत मोहम्मद उमर नायब नाजिर को ज्ञापन सौंपा और मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए अनुमति मांगी.

गदरपुर की मस्जिदों के तमाम इमामों और समाजसेवी टोनी पठान ने कहा कि आगामी आगे रमजान माह का आखिरी जुमा है. मुस्लिम लोग अलविदा की नमाज अदा कर देश में अमन चैन के लिए दुआएं करते हैं. ऐसे में जुमा, अलविदा नमाज मस्जिदों में अदा करने की अनुमति दी जाए.

raw

ये भी पढ़ेंःजज्बे को सलाम: लॉकडाउन में शहर से गांव पहुंचे प्रवासी बना रहे सड़क, हो रही सराहना

वहीं, समाजसेवी टोनी पठान ने कहा कि ईद उल फितर की नमाज ईदगाह में अदा करने के लिए भी स्थानीय प्रशासन अनुमति दे. मुसलमानों के लिए रमजान बेहद पाक और मुकद्दस है. जुमे को रमजान का आखिरी अशरा होगा. ऐसे में जुमा और अलविदा की नमाज अदा करने के लिए अनुमति दी जाए.

Last Updated : Jun 17, 2020, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details