उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर में बना रखा था हथियारों का गोदाम, पुलिस ने छापेमारी में पकड़े 6 असलहे, आरोपी फरार - रुद्रपुर ताजा समाचार टुडे

घर में अवैध हथियार रखे होने की सूचना पर जब पुलिस ने छापेमारी की तो पुलिस को वहां से 6 अवैध असलहे और 12 जिंदा कारतूस मिले हैं. हालांकि आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए.

Rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : Jan 26, 2022, 7:12 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस ने एक घर में दबिश तो वहां से पुलिस को 6 अवैध असलहे और 12 जिंदा कारतूस के साथ एक खोखा भी बरामद हुआ है. हालांकि इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गए, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस ने बताया कि उन्होंने आरोपी के घर में अवैध हथियार रखे होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पुलिस ने छापेमारी की. आशंका जताई जा रही है कि इन अवैध हथियारों का प्रयोग चुनाव में किया जा सकता था. फरार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करा लिया गया है.

पढ़ें-आरती हत्याकांड का खुलासा: रॉन्ग नंबर से प्यार, शादी और फिर हत्या तक पहुंची बात

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम रूढ़ सिंह उर्फ रूडिया निवासी गुलाब का मजरा रम्पुराकाजी थाना केलाखेडा है. आरोपी के घर से 12 बोर के 2 तमंचे, 315 बोर के तीन तमंचे और एक बंदूक के साथ 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

सीओ वंदना वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें घर पर आरोपी द्वारा असलहों को बनाने की सूचना मिली थी. जिसपर एक टीम का गठन किया था. घर में दबिश देने के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details