खटीमा: ऊधम सिंह नगर जनपद के यूपी से लगे सीमांत क्षेत्र खटीमा के जंगलों से लकड़ी तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आखिरकार वन विकास निगम और वन विभाग अब सख्त कार्रवाई कर रहा है. कुछ दिन पूर्व वन विभाग ने लाखों की सागौन की लकड़ियां बरामद की थीं. इसकी वन विकास निगम के जनरल मैनेजर और वन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें:रुद्रपुर: मनरेगा में सैकड़ों प्रवासियों को मिला रोजगार
वन विकास निगम के जीएम रमेश चंद्रा ने कहा कि सागौन की जो कीमती लकड़ी बरामद हुई है वो वन विकास निगम की लॉट से तस्करों द्वारा चुराई गई मालूम पड़ती है. इसलिए आज उन्होंने खटीमा पहुंच कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि अगर यह लकड़ी वन विकास निगम की किसी लॉट की पाई गई तो निगम के दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.