उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पट्टों की आड़ में चीरा जा रहा नदी का सीना, अवैध खनन का खेल बदस्तूर जारी

जनपद में खनन पट्टों की आड़ में जमकर अवैध खनन चल रहा है, लेकिन प्रशासन मौन बैठा हुआ है. बाजपुर, किच्छा और सितारगंज क्षेत्र में खनन पट्टा की आड़ में जमकर अवैध खनन और मिट्टी का कारोबार किया जा रहा है. जिससे सरकार को रोजाना लाखों का राजस्व का नुकसान हो रहा है.

अवैध खनन का खेल बदस्तूर जारी
पट्टो की आड़ में चीरा जा रहा नदी का सीना

By

Published : Jun 11, 2022, 3:14 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर में खनन पट्टा की आड़ में अवैध खनन का खेल बदस्तूर जारी है. कई स्थानों में खनन माफिया सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं. लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरा बैठा हुआ है. वहीं, जिलाधिकारी लगातार कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

सीएम पुष्कर धामी के गृह जनपद में अवैध खनन का खेल खूब खेला जा रहा है. बाजपुर, किच्छा और सितारगंज क्षेत्र में खनन पट्टा की आड़ में जमकर अवैध खनन और मिट्टी का कारोबार किया जा रहा है. जिससे सरकार को रोजाना लाखों का राजस्व का नुकसान हो रहा है. अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे दिनदहाड़े नदी का सीना मशीनों से चीरा जा रहा है. लेकिन अफसर एसी रूम में बैठ कर राजस्व लूटता देख रहे हैं.

अवैध खनन का खेल बदस्तूर जारी.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में पहली बार हिमनद को वर्षा आधारित नदियों से जोड़ा जाएगा, जानिए फायदा

किच्छा तहसील से महज कुछ किलोमीटर दूर काली मंदिर से शुरू होते हुए कोटखर्रा, शांतिपुरी नंबर 4, शांतिपुरी 3 तक अवैध खनन बदस्तूर जारी है. यही नहीं सरकार द्वारा दिए गए पट्टो से भी खूब अवैध खनन फल फूल रहा है. हालांकि, प्रशासन समय समय पर छापेमारी कर इति श्री कर रहा है, लेकिन खनन के बड़े कारोबारियों पर हाथ डालने से प्रशासन बच रहा है.

जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कहा जनपद में कई सारी नदियों में सरकार द्वारा खनन पट्टे आवंटित किए गए हैं. जिसमें समय-समय पर अवैध खनन की सूचना मिलती रहती है. जिस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी किया जाता है. यही नहीं अवैध खनन का माल ले रहे स्टोन क्रेशर पर भी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details