गदरपुर:प्रदेश में खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध होने के बावजदू क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है. जिसे रोकने पर गदरपुर पुलिस व दिनेशपुर पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. अवैध खनन के चलते महेताष लिंग मार्ग पर भाखड़ा नदी पर बने पुल पर गिरने का खतरा मंडराने लगा है.
क्षेत्र में खनन माफिया के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि माफिया बेखौफ होकर दिनदहाड़े खनन कर रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि इस नदी के दोनों छोर से गदरपुर व दिनेशपुर थाना पुलिसकर्मियों का प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है. बावजूद खनन माफिया बेखौफ होकर 24 घंटे खनन करते रहते हैं और इसी मार्ग से अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, डम्पर व अन्य भार वाहनों से रेता बजरी उत्तराखंड के बाहर पहुंचाया जाता है.
रोक के बावजूद धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर इसी प्रकार खनन चलता रहा तो भाखड़ा नदी पर बना पुल कभी भी गिर सकता है. उनका कहना है कि खनन माफिया कृषि भूमि को नष्ट करने पर उतारू हैं. उन्होंने इस संबंध में शासन-प्रशासन को कई बार अवगत कराया है लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई. ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफिया प्रशासन की मिलीभगत से इस काम को अंजाम दे रहे हैं.
पढ़ें- कश्मीर और जामिया छात्रों के समर्थन में आए हरीश रावत, CM त्रिवेंद्र के बयान को बताया गलत
वहीं, इस मामले में बाजपुर एसडीएम एपी बाजपेयी का कहना है कि खनन माफिया के खिलाफ एक अभियान के माध्यम से पूर्णता खनन बंद कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए भांगड़ा नदी के आसपास पुलिस की तैनाती किए जाने की बात कही है.