उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: बिना लाइसेंस के शहर में बेचा जा रहा मांस - नगर पालिका खटीमा

खटीमा में कोरोनाकाल में मीट की दुकानें बिना लाइसेंस के चल रही हैं. जब इस मामले पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी धर्मानंद शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

khatima
बिना लाइसेंस के शहर में बेचा जा रहा मांस

By

Published : May 26, 2021, 1:44 PM IST

Updated : May 26, 2021, 1:50 PM IST

खटीमा:कोरोनाकाल में मीट की दुकानें बिना लाइसेंस के चल रही हैं. दुकानों में कोरोना के नियमों का पालन नहीं हो रहा है.जिसके चलते कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है. मामला सामने आने के बाद नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही है.

बिना लाइसेंस के शहर में बेचा जा रहा मांस.


मुख्य बाजार सहित इस्लाम नगर इलाके में दर्जनों मीट की दुकानों का संचालित होती हैं.अधिकतर दुकानों के लाइसेंस नहीं हैं. जिसके चलते अवैध रूप से खटीमा नगर पालिका क्षेत्र में मीट की दुकानें संचालित हो रही हैं. वहीं दुकानों पर अवैध रूप से जानवरों का मांस बेचा जा रहा है.

पढ़े:उत्तराखंड के इन 12 अस्पतालों में होगा ब्लैक फंगस मरीजों का इलाज

वहीं जब इस मामले पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी धर्मानंद शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में आदेश जारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : May 26, 2021, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details