खटीमा:उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज स्थित रसोइयापुर गांव के पास एक फार्म हाउस में पुलिस द्वारा छापा मारा गया. फार्म हाउस में पुलिस ने अंग्रेजी शराब बनाने की मशीनें पकड़ी गई हैं. पुलिस ने यहां से अवैध शराब बनाने के काम में लगे दो युवकों को गिरफ्तार कर लाखों की अवैध शराब बरामद की है. वहीं कारखाने का मालिक अवतार सिंह फरार हो गया है.
एसएसपी उधम सिंह नगर बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नकली शराब बनाने की एक फैक्ट्री पकड़ी गई है. छापेमारी के दौरान पुलिस को अंग्रेजी शराब बनाने की मशीनें, मोटर पाइप, ड्रम और बोतलों के ढक्कन बरामद हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि फार्म हाउस से 550 खाली बोतलें, 2150 रेपर और 140 गत्ते की पेटियां भी बरामद हुई हैं.