खटीमा: लोहिया हेड रोड पर शारदा विद्युत खंड की जमीन पर अवैध निर्माणाधीन भवन को तहसीलदार शुभांगिनी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. इस दौरान तहसील प्रशासन को भवन स्वामी के परिजनों के विरोध का सामना करना पड़ा.
खटीमा: शारदा विद्युत खंड की जमीन पर अवैध निर्माण, तहसीलदार ने कराया ध्वस्त - खटीमा में अतिक्रमण पर चला जेसीबी
खटीमा में शारदा विद्युत खंड की जमीन पर अवैध निर्माणाधीन भवन को तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने धवस्त कर दिया. इस दौरान टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा.
![खटीमा: शारदा विद्युत खंड की जमीन पर अवैध निर्माण, तहसीलदार ने कराया ध्वस्त Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17141373-290-17141373-1670425217301.jpg)
बता दें कि खटीमा में शारदा विद्युत खंड के जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण की सूचना विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने तहसील प्रशासन को दी थी. शिकायत पर तहसीलदार शुभांगिनी ने नायब तहसीलदार और क्षेत्रीय पटवारी के साथ मौके का निरीक्षण किया. इस दौरान जांच में अतिक्रमण और अवैध निर्माण की शिकायत सही पाई गई. जिसके बाद तहसीलदार ने जेसीबी की मदद से निर्माणाधीन भवन को ध्वस्त करा दिया.
इस दौरान तहसीलदार शुभांगिनी ने भूमिहीनों को आवासीय भवन और आवासीय पट्टा देने की बात कही. तहसीलदार ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिशासी अधिकारी ने उनके जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर भवन बनाने की सूचना दी थी. जिसे जांच में सही पाया गया. हमने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माणाधीन भवन को ध्वस्त करा दिया है.
TAGGED:
Sharda power section land