काशीपुर: इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड कंपनी (आईजीएल) ने प्रदेश के अस्पतालों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. कंपनी प्रबंधन के अनुसार फिलहाल कंपनी में ऑक्सीजन की उपलब्धता के आधार पर रोजाना 15 से 20 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति अस्पतालों में करने का लक्ष्य रखा गया है.
आईजीएल काशीपुर के प्रमुख (वित्त एवं प्रशासन) मधुप मिश्रा ने बताया कि आईजीएल कंपनी के काशीपुर प्लांट में प्रतिदिन करीब 20 टन मेडिकल ग्रेड तरल ऑक्सीजन उत्पादन करने की क्षमता है. कोरोना संक्रमण के बाद मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन की काफी जरूरत पड़ रही है. प्रदेश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए कंपनी ने उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 60 टन करने की प्रक्रिया शुरू की है, जो औद्योगिक ग्रेड ऑक्सीजन को मेडिकल ग्रेड में परिवर्तित करने से हुआ है.