रुद्रपुर:पुलिस महानिरीक्षक टेलीकॉम एवं सीआईडी विमला गुंज्याल ने रुद्रपुर में मुख्यालय कार्यालय में संचार शाखा का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने संचार शाखा के अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा है.
पुलिस महानिरीक्षक टेलीकॉम/सीआईडी विमला गुंज्याल ने पुलिस संचार शाखा का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान संचार शाखा के विभिन्न अनुभागों में मौजूद उपकरणों व अभिलेखों के रख-रखाव तथा स्वच्छता का जायजा लिया. वहीं शाखा में नियुक्त सभी अधिकारी व कर्मचारियों को आवंटित दायित्वों की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस संचार विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
रुद्रपुर: IG टेलीकॉम एवं सीआईडी ने किया निरीक्षण, एक्टिव मोड पर रहने के दिए निर्देश
रुद्रपुर में पुलिस महानिरीक्षक टेलीकॉम एवं सीआईडी विमला गुंज्याल ने मुख्यालय कार्यालय में संचार शाखा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को एक्टिव मोड पर रहने के निर्देश दिए.
पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस के सीनियर IPS संजय गुंज्याल को मिली बड़ी जिम्मेदार, 5 साल के लिए BSF में प्रतिनियुक्ति
उन्होंने चौराहों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, बॉर्डर तथा धार्मिक स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान दिए जाने को कहा. डायल 112 में प्राप्त सूचना/शिकायत पर संबंधित थानों को अवगत कराते हुए मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए पुलिस कार्रवाई का फीडबैक लेने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा की साल भर की जरूरतों का आकलन कर अगले वित्तीय वर्ष हेतु बजट की मांग समय से कर दी जाए. इस दौरान उनके साथ एसपी सिटी ममता बोहरा, एसपी टेलीकॉम गिरजा शंकर पांडेय भी मौजूद रहे.