रुद्रपुर :कुमाऊं आईजी ने जनपद में चल रहे वांछितों, एनबीडब्ल्यू और कुड़की सहित तमाम मामलों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कई पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई.
पुलिस लाइन रुद्रपुर में समीक्षा बैठक की कुमाऊं आईजी अजय रौतेला शनिवार को पुलिस लाइन रुद्रपुर पहुंचे. यहां उन्होंने अलग-अलग सर्किल के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की. बैठक में आईजी ने जनपद में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. कई मामलों में आईजी ने पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई गई. जनपद में हुए क्राइम की समीक्षा करते हुए आईजी ने बताया कि वांछित आरोपियों, कुड़की सम्बंधित और एनबीडब्ल्यू के मामलों में तेजी लाई जाए.
आईजी ने सीओ पेशी सम्बंधित थानों से तालमेल बनाए रखने के भी निर्देश दिए. इसके अलावा कई जगह थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज तालमेल नहीं रख रहे हैं. इसके बारे में भी सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया. बैठक में कई मुकदमों में अधिकारियों को कंफ्यूजन था, जिसे लेकर दिशा- निर्देश दिए.
आज की बैठक में सभी अधिकारियों को सभी तरह की जानकारी दी गई है. इसके बाद भी अगर कोई लापरवाही सामने आएगी, तो ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-अजय रौतेला, आईजी, कुमाऊं