उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: नागरिक चिकित्सालय में जल्द मिलेगी आईसीयू की सुविधा - Khatima Citizen Hospital News

नागरिक चिकित्सालय खटीमा की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुषमा नेगी ने बताया कि आईसीयू तैयार है, ऑक्सीजन पाइप लाइन का काम अंतिम चरण में है.आईसीयू शुरू होने से स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

Khatima Civil Medical Hospital
खटीमा नागरिक चिकित्सालय

By

Published : Feb 22, 2021, 8:29 AM IST

खटीमा: लंबे इंतजार के बाद सीमांत क्षेत्र खटीमा की जनता को जल्द 100 बेड के नागरिक चिकित्सा अस्पताल में आईसीयू की सुविधा मिलने जा रही है. नागरिक चिकित्सालय में पीएम केयर से सेंटर बनाया जा रहा है, जिसमें 11 वेंटिलेटर लगाए जा रहे हैं. अस्पताल आईसीयू की सुविधा से लैस होने से लोगों को इलाज के लिए अन्य जनपदों का रुख नहीं करना होगा.


नागरिक चिकित्सालय खटीमा की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुषमा नेगी ने बताया कि आईसीयू तैयार है, ऑक्सीजन पाइप लाइन का काम अंतिम चरण में है. आईसीयू में नया स्टाफ जल्द आने वाला है. आईसीयू के लिए टेक्नीशियन, वार्ड बॉयज, सिस्टर के साथ ही 8 घंटे की इमरजेंसी ड्यूटी की सेवा के लिए चिकित्सकों की नियुक्ति होने वाली है. आईसीयू के लिए पीएम केयर से 10 -10 लाख की लागत से मशीनें आई हैं, आईसीयू में 11 वेंटिलेटर लगाए जा रहे हैं.

पढ़ें-इंडियन आइडल के मंच पर मां को देख भावुक हुए पवनदीप, मां ने कही ये बात

उम्मीद है एक माह के भीतर खटीमा नागरिक चिकित्सालय में आईसीयू की सुविधा प्रारंभ हो जाएगी. जिसके बाद स्थानीय जनता को इलाज के लिए रुद्रपुर या हल्द्वानी नहीं जाना पड़ेगा. बता दें कि स्थानीय लोग लंबे समय से नागरिक चिकित्सा अस्पताल में आईसीयू की मांग कर रहे थे.जो अब जल्द पूरी होनी वाली है, जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details