उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हैदराबाद एनकाउंटर को सायरा बानो ने बताया सही, कानून में बदलाव की मांग - एनकाउन्टर का देश भर में सर्मथन

सायरा बानो ने हैदराबाद एनकाउंटर को सही मानते हुए उसका समर्थन किया है. उन्होंने कड़े कानून की मांग की है.

sayra-bano
सायरो बानो

By

Published : Dec 7, 2019, 12:59 PM IST

काशीपुर­: हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर पूरे देश से मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी क्रम में तीन तलाक के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली सायरा बानो ने भी हैदराबाद में रेप के आरोपियों के एनकाउंटर को सही बताया है. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों की पुलिस को भी ऐसे ही काम करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कानून में बदलाव की भी मांग की है.

देश को तीन तलाक के दलदल से बाहर निकालने वाली जनहित याचिका दायर करने वाली काशीपुर निवासी सायरा बानो ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि हैदराबाद पुलिस ने अच्छा काम किया है.

हैदराबाद एनकाउंट पर सायरा बनो ने जारी किया वीडियो.

उन्होंने सरकार से रेप जैसे जघन्य अपराध पर फांसी की सजा देने की मांग की है ताकि अपराधियों में मौत का डर पैदा हो और अपराधों पर लगाम लगे. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को कानून में संशोधन करना चाहिए ताकि पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिल सके.

यह भी पढ़ेंःछात्रवृत्ति घोटाला मामला: SIT ने एक और दलाल को किया गिरफ्तार

गौर हो कि हैदराबाद रेप केस के चारों आरोपियों को शुक्रवार एनकाउंटर में मार गिराया गया था. चारों आरोपी पुलिस पर हमला करके भागने की फिराक में थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details