उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हैदराबाद एनकाउंटर पर बोले हरीश रावत- यही है तर्कसंगत समाधान - हैदराबाद एनकाउंटर में हरीश रावत का बयान

काशीपुर में एक निजी कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत ने हैदराबाद एनकाउंटर तथा किसानों के मद्दों पर राय रखी.

-harish-rawat
हैदराबाद एनकाउंटर

By

Published : Dec 7, 2019, 8:55 AM IST

काशीपुरः हैदराबाद में डॉक्टर से गैंगरेप के चार आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए, जिसके बाद से पूरे देश में इसको लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऐसा लगता है कि बलात्कारियों और इस तरह की सोच रखने वालों ने देश में ऐसा माहौल बना दिया है कि यही तर्कसंगत समाधान दिखाई दे रहा है. इस दौरान उन्होंने किसानों का मुद्दा उठाते हुए राज्य सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया.

हैदराबाद एनकाउंटर पर पूर्व CM हरीश रावत का बयान.

हरीश रावत काशीपुर में देर शाम एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. रावत ने कहा कि प्रदेश में गन्ना किसानों का मानसिक तथा आर्थिक शोषण हो रहा है. इसलिए उन्हें मजबूरीवश अनशन तथा उपवास पर बैठना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि पहले धान केंद्रों के नाम पर किसानों का शोषण हो रहा था और अब गन्ना किसानों का सरकार शोषण कर रही है. हरदा ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से किसान परेशान हैं. विधानसभा सत्र में सत्ता पक्ष के विधायकों द्वारा अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह विधायकों की सजगता है और वह इसके लिए सत्तापक्ष के विधायकों को धन्यवाद देते हैं.

यह भी पढ़ेंः शीतकालीन सत्र: सदन में दूसरे दिन छाया रहा गन्ना किसानों का मुद्दा, विपक्ष ने की चर्चा की मांग

उन्होंने कांग्रेसी विधायकों से भी सभी मुद्दों पर सजग रहने को कहा. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के विधायक सदन में उनका काम कर रहे हैं. लगातार उपवास करने के मामले में उपवास वाले बाबा के संबोधन पर उन्होंने कहा कि उनके लिए कोई गेरुआ वस्त्र लाएगा तो वह उसे भी धारण कर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details