काशीपुरःकाशीपुर में दहेज लोभी पति द्वारा अपनी पत्नी को दहेज न लाने के चलते लहूलुहान करने का मामला सामने आया है. आरोपी पति पत्नी पर दबाव बनाकर मायके से 5 लाख रुपए लाने की मांग कर रहा था. पत्नी द्वारा इनकार करने पर पति ने चाकू से वार कर दिया, जिसमें वह घायल हो गई.
कोतवाली पहुंची पीड़ित महिला ने इंसाफ की गुहार लगाई है. मामले में काउंसिलिंग के बाद भी कोई निर्णय न होने पर पीड़िता ने आरोपी पति व सास के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला औझान व हाल रामनगर रोड निकट निर्भय गैस एजेंसी निवासी प्रियंका गुप्ता पुत्री नारायण गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका विवाह 20 अप्रैल 2016 को मोहल्ला औझान निवासी तनुज गुप्ता पुत्र अरुण गुप्ता के साथ हुआ था. विवाह में उसके पिता ने हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था.
विवाह के बाद प्रियंका को एक पुत्र भी हुआ. कुछ समय तक ठीकठाक रहा, लेकिन बाद में पति तनुज गुप्ता व सास पुष्पा गुप्ता उसे मायके से पांच लाख रुपये लाने के लिये प्रताड़ित करने लगे.