उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दहेज न लाने पर पति ने पत्नी को किया लहूलुहान, पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती - काशीपुर न्यूज

पति ने पत्नी से दहेज में 5 लाख की मांग करते हुए उसके साथ बुरी तरह मारपीट की. पीड़ित महिला ने इंसाफ की गुहार लगाई है.

पत्नी को किया लहूलुहान

By

Published : Jul 28, 2019, 7:07 PM IST

काशीपुरःकाशीपुर में दहेज लोभी पति द्वारा अपनी पत्नी को दहेज न लाने के चलते लहूलुहान करने का मामला सामने आया है. आरोपी पति पत्नी पर दबाव बनाकर मायके से 5 लाख रुपए लाने की मांग कर रहा था. पत्नी द्वारा इनकार करने पर पति ने चाकू से वार कर दिया, जिसमें वह घायल हो गई.

दहेज के नाम पर विवाहिता से प्रताड़ना.

कोतवाली पहुंची पीड़ित महिला ने इंसाफ की गुहार लगाई है. मामले में काउंसिलिंग के बाद भी कोई निर्णय न होने पर पीड़िता ने आरोपी पति व सास के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला औझान व हाल रामनगर रोड निकट निर्भय गैस एजेंसी निवासी प्रियंका गुप्ता पुत्री नारायण गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका विवाह 20 अप्रैल 2016 को मोहल्ला औझान निवासी तनुज गुप्ता पुत्र अरुण गुप्ता के साथ हुआ था. विवाह में उसके पिता ने हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था.

विवाह के बाद प्रियंका को एक पुत्र भी हुआ. कुछ समय तक ठीकठाक रहा, लेकिन बाद में पति तनुज गुप्ता व सास पुष्पा गुप्ता उसे मायके से पांच लाख रुपये लाने के लिये प्रताड़ित करने लगे.

जिस पर उसके द्वारा असमर्थता जाहिर करने पर 26 जुलाई की दोपहर को जब वह घरेलू कार्य कर रही थी तभी उसके पति व सास ने उस पर फिर से दबाव बनाते हुए मायके से रकम लाने को कहा.

आरोप है कि उसके द्वारा उक्त मांग को पूरा करने से इनकार करने पर मां-बेटे ने उसके साथ गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी तथा पति तनुज गुप्ता ने चाकू से उस पर जानलेवा हमला कर दिया. प्रियंका के दोनों हाथों में चाकू लगने पर वह लहूलुहान हो गयी.

यह भी पढ़ेंः मरीज की मौत के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

शोर शराबा सुन पड़ोसियों के आ जाने पर सास और पति ने मांग पूरी न होने तक जान से मारने की धमकी देते हुए उसे घर से निकाल दिया. तहरीर में कहा गया कि बीती 5 मई को इस मामले में महिला हेल्पलाइन काशीपुर में काउंसिलिंग भी हुई.

जिसमें पति व सास ने अपनी गलती मानते हुए भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न करने की बात कही. लेकिन वे लोग अपनी हरकत से बाज नहीं आये. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर पीड़ित को न्याय का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details