उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Woman Murder: गृह क्लेश के चलते पति ने चाकू से गोद की पत्नी की हत्या, आरोपी की धरपकड़ में जुटी पुलिस

रुद्रपुर के किच्छा में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से घोंपकर हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 24, 2023, 6:50 AM IST

रुद्रपुर:जिले के किच्छा कोतवाली क्षेत्र में पत्नी को चाकू से गोद कर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ तेज कर दी है. मृतका पिछले आठ माह से मायके में रह रही थी. उसका पति नशे का आदि बताया जा रहा है, जो अक्सर उसके साथ मारपीट किया करता था.

घरेलू क्लेश के चलते पति ने अपनी पत्नी की चाकू गोद कर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि गोकुलनगर निवासी फरजाना को उसके पति रिजवान निवासी शीशगढ़ हाल निवासी बडीया किच्छा द्वारा चाकू मार कर घायल कर दिया है. जिसे आनन-फानन में किच्छा अस्पताल लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
पढ़ें-Girlfriend Murder: दूसरों से संबंध के शक में शादीशुदा प्रेमिका का किया था मर्डर, अब सहारनपुर से हुआ गिरफ्तार

फरजाना के भाई ने कोतवाली किच्छा को तहरीर सौंप कर बताया कि उसकी बहन का निकाह 30 दिसंबर 2019 को हुआ था. जिसके बाद से उसका पति और परिवार दहेज की मांग कर रहा था. पति रिजवान नशे का आदि था और घर का खर्च चलाने को लेकर पैसे भी नहीं देता था. जिसको लेकर आरोपी उसकी बहन से अक्सर मारपीट भी करता था. लगातार मारपीट के बाद वह अपनी बहन को आठ माह पूर्व अपने घर ले आया. जिसके बाद आरोपी कई बार नशे की हालत में घर आया और धमकी दे कर चला गया. बीते दिन एक बार फिर आरोपी घर पहुंचा और फरजाना पर चाकू से कई वार कर घायल कर दिया. बीच बचाव करने पर फरजाना के भाई के हाथ पर भी चाकू लग गया.
पढ़ें-Death Of Two Women: रुद्रपुर में दो महिलाओं की मौत, एक ने किया सुसाइड, दूसरी हुई हादसे का शिकार

शोर होने पर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसके बाद फरजाना को किच्छा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details