रुद्रपुर: दहेज में पांच लाख और एक कार न देने से नाराज पति ने पहले तलाक के कागजात में हस्ताक्षर कराने का प्रयास किया गया, जब वह सफल नहीं हुआ तो उसने पत्नी से मारपीट की. उसके बाद उसने अपनी पत्नी को बीच सड़क पर ही तीन तलाक दे दिया. जिसके बाद महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने महिला की शिकायत को महिला हेल्प लाइन को फॉरवर्ड कर दिया है. हल न निकलने पर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही जा रही है.
किच्छा कोतवाली में दहेज न देने पर एक युवक ने अपनी पत्नी को तीन तलाक (Triple talaq for not giving dowry) दे दिया. महिला ने किच्छा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले में तहरीर महिला हेल्पलाइन को भेज दी है. किच्छा निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की उसका विवाह 19 अप्रैल 21 में किच्छा निवासी नाजिम से हुआ था. इससे पूर्व नाजिम से उसके प्रेम संबंध थे. जिसके बाद उसके द्वारा पति नाजिम के खिलाफ 376 का मुक्दम दर्ज कराया था. साथ में घर में रखने के आश्वासन पर उसके द्वारा 8 जून को हाईकोर्ट से अपना मुकदम कंपाउंड कर दिया था.
पढे़ं-काशीपुर फायरिंग के बाद आमने-सामने हुई यूपी और उत्तराखंड पुलिस, दोनों तरफ से मुकदमे दर्ज