उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर: तीन तलाक देने पर पत्नी ने चप्पल से कर दी पति की पिटाई - मुस्लिम दंपति

जनपद के रूद्रपुर वन स्टॉप सेंटर में घरेलू विवाद को लेकर एक दंपति में मारपीट हो गई. दहेज की डिमांड कर रहे पति ने अपनी पत्नी को वन स्टॉप सेंटर में काउंसिलिंग के बीच तलाक दे दिया.

पति ने की दहेज की मांग, दिया तलाक.

By

Published : Aug 16, 2019, 9:15 PM IST

उधम सिंह नगर:जिले के वन स्टॉप सेंटर में घरेलू हिंसा के मामले पर पति के अपनी को तीन बार तलाक बोलने से हडकंप मच गया. काउंसिलिंग के लिए आए मुस्लिम दंपति के ऐसा करते ही पत्नी और उसकी मां ने युवक पर आरोप लगाते हुए उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी. इसके बाद वन स्टॉप कर्मचारियों ने बीच बचाव करते दोबारा से काउंसलिंग करते हुए इस मामले को न्यायालय में ट्रांसफर कर दिया.

यह भी पढ़ें:यूपी निर्माण निगम पर लटकी स्पेशल ऑडिट की तलवार, खुल सकते हैं कई राज

दरअसल, 4 जुलाई 2019 को जिले के रूद्रपुर वन स्टॉप सेंटर में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया गया था. जिसमें पीड़िता चमन निवासी झगड़पुरी गदरपुर ने बताया कि उसका पति फिरासत निवासी सर्वरखेड़ा काशीपुर दहेज देने के नाम पर उसकी हर दिन पिटाई करता था. वन स्टॉप सेंटर में काउंसलिंग के बीच दंपति में हुई लड़ाई को देखते हुए मौके पर पहुंची और पुलिस ने मामले को शांत करवाया. वहीं, पीड़िता ने बताया कि उसके पति द्वारा दहेज की डिमांड की जाती थी. दहेज न देने पर उसके पति ने तलाक देकर उसे छोड़ दिया है.

वहीं, वन स्टॉप सेंटर की संचालिका कविता बडोला ने बताया कि जुलाई माह में यह मामला दर्ज किया गया था. शुक्रवार को इनकी तीसरी काउंसलिंग के बीच दोनों में विवाद हुआ. उन्होंने बताया कि दंपति के बीच सहमति न होने पर मामले को कोर्ट से निपटाने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details