काशीपुर:कहावत है कि 'घर का भेदी लंका ढाहए'. काशीपुर में भी यह कहावत एक बार फिर चरितार्थ हुई है. काशीपुर में एक शख्स ने पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया तो पत्नी ने पति के काले कारनामों की पोल खोल दी और इसकी शिकायत पुलिस से कर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
दरअसल, उधम सिंह नगर जिले के खटीमा की रहने वाली नेहा पानू की शादी 22 जनवरी 2019 को पिथौरागढ़ के तल्ला भनोली शेराघाट के रहने वाले पुष्कर सिंह पानू के साथ हुई थी. नेहा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पति और घर वाले दहेज के लिए बार-बार प्रताड़ित करते हैं और मारपीट करते हैं. इसके साथ ही पति पर अन्य लड़कियों से फोन पर बातचीत करने व संबंध होने का आरोप लगाया.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पुष्कर और उसके परिजन आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे. जिसके चलते हैं 5 मई को वह पुष्कर को काशीपुर ले आई और दोनों किराए का मकान में रहने लगे. नेहा को यकीन था कि काशीपुर आकर पुष्कर की आदत में सुधार आ जाएगा लेकिन पुष्कर की आदत में कोई सुधार नहीं आया और वह शराब पीकर नेहा के साथ मारपीट करने लगा. बातचीत करने के लिए जब नेहा ने अपने भाई और अपनी मां को बुलाया तभी पुष्कर के परिजन भी वहां पहुंच गया. इस दौरान पुष्कर ने सारी हदें पार करते हुए नेहा को जान से मारने की नीयत से नेहा पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे नेहा की नाक पर चोट आ गई.