उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गृहक्लेश और अवैध संबंध में शक में परिवार बर्बाद, पहले पत्नी की हत्या फिर आत्महत्या का प्रयास - पत्नी की हत्या

उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में पत्नी की हत्या (killing his wife in Rudrapur) के बाद पति ने आत्महत्या का प्रयास (Husband attempted suicide) किया. दोनों को अचेत अवस्था में कमरे के अंदर बेड पर पड़े हुए मिले थे. पत्नी की गर्दन पर कुछ निशान मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस उसकी हत्या की आशंका जता रही है. दंपति की तीन साल भी बेटी भी है.

Rudrapur
Rudrapur

By

Published : Oct 7, 2022, 4:04 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 4:33 PM IST

रुद्रपुर: गृहक्लेश के चलते रुद्रपुर में हंसता खेलता परिवार बर्बाद हो गया. ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में कमरे में अंदर पति-पत्नी अचेत अवस्था में पड़े हुए थे, जिन्हें दरवाजा तोड़कर पुलिस ने बाहर निकाला और दोनों को हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टर ने पत्नी को तो मृत घोषित कर दिया (killing his wife in Rudrapur) और पति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे भर्ती कर लिया. वहीं, इस मामले में मृतक महिला के मायके वालों ने पति पर दहेज उत्पीड़न और भाभी के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए व्यक्ति पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

वहीं, पुलिस का मानना है कि आरोपी ने पहले पत्नी की गला घोंटकर हत्या की और फिर खुद आत्महत्या का प्रयास (Husband attempted suicide) किया. पत्नी के गले पर निशान मिले हैं, इसलिए पुलिस ये आशंका जता रही है. दंपति की तीन साल की बेटी भी है. पुलिस से जो जानकारी मिली उसके अनुसार आरोपी मूल रूप से यूपी के बरेली जिले का रहने वाला है. ये लोग रुद्रपुर के बाजार ट्रांजिट कैंप में किराए के मकान में रहते थे.
पढ़ें-हरिद्वार गोलीकांडः पुलिस ने आरोपियों को ट्रेस करने का किया दावा, जानिए क्यों भिड़े दो प्रेमी

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार देर शाम को दंपति की तीन साल बेटी जोर-जोर से रो रही थी. मकान मालिक बच्ची के रोने की आवाज सुनकर कमरे के पास पहुंचे और देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था. उन्होंने अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे खिड़की खोलकर अंदर देखा तो पति-पत्नी अचेत अवस्था पर बेड पर पड़े हुए थे. पुलिस ने देरी किए बिना दरवाजा तोड़ा और दोनों को लेकर हॉस्पिटल गए, जहां डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया और पति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया.
पढ़ें-लक्सर से दो युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, खोजबीन में जुटी पुलिस

वहीं, महिला के गले पर निशान मिले हैं, जिसे देखकर पुलिस अंदाजा लगा रही है कि उसकी हत्या गला घोंटकर की गई है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता रहा था. वहीं, मृतका के मायके वालों का आरोप है कि उसका पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था और उसके अपने भाभी के अवैध संबंध थे. इस मामले में मायके वालों ने पुलिस को तहरीर भी सौंपी है.

Last Updated : Oct 7, 2022, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details