उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: आपसी विवाद में दंपति ने गटका जहर, पत्नी की मौत - काशीपुर क्राइम न्यूज

आपसी विवाद में पति और पत्नी ने जहर खा लिया. दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.

woman-died-in-kashipur
woman-died-in-kashipur

By

Published : Feb 12, 2021, 2:16 PM IST

काशीपुरःआपसी विवाद में दंपति ने विषाक्त पद्धार्थ का सेवन कर लिया. आनन-फानन में दोनों को परिजनों ने मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान पत्नी ने दम तोड़ दिया, जबकि पति की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गड़ीनेगी के रहने वाले वीरेंद्र सिंह का विवाह 8 वर्ष उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के अफजलगढ़ के ग्राम राजनगर निवासी कोमल के साथ हुआ था. विजेंद्र सिंह दुर्गापुर में स्थित गुरुनानक सीड्स प्लांट में कार्य करता है. दंपति के परिजनों के मुताबिक, दोनों के बीच किसी बात को लेकर देर रात कहासुनी हो गई. जिसके बाद दोनों ने कीटनाशक का सेवन कर लिया.

पढ़ेंः बदमाशों की हनक ने पुलिस को दिखाया आइना, रात्रि गश्त में भी अब हथियार रखना अनिवार्य

कुछ ही देर में दोनों की हालत बिगड़ गई. दोनों को गंभीर हालत में काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया. जहां उपचार के दौरान आज सुबह कोमल ने दम तोड़ दिया. जबकि उसके पति वीरेंद्र की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details