उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: भाई को राखी बांधने आई बहन हुई हादसे का शिकार, पति-पत्नी दोनों की मौत - खटीमा सड़क एक्सीडेंट

भाई को राखी बांधने आई बहन और उसके पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. महिला राखी बांधकर पति के साथ लौट रही थी. इसी दौरान सितारगंज में उनकी स्कूटी ट्रक से टकरा गई.

Khatima road accident
खटीमा पति-पत्नी की मौत

By

Published : Aug 3, 2020, 6:40 AM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में भाई को राखी बांधने आई बहन की घर लौटते समय सड़क दुर्घटना में पति समेत दर्दनाक मौत हो गई. हादसा सितारगंज के सिडकुल रोड पर सिसोना गांव में हुआ.

सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत.

सिडकुल चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि रामनगर निवासी हीरा सिंह (55) अपनी पत्नी कमला देवी (47) के साथ रामनगर से सितारगंज राखी बाधने आये थे. दोनों लोग राखी बांधकर सितारगंज से स्कूटी से रामनगर लौट रहे थे. सिडकुल के समीप ग्राम सिसौना में उनकी स्कूटी एक ट्रक की चपेट में आ गई. हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई.

पढ़ें- पश्चिम बंगाल : दो जिलों में हुई झड़प, आठ पुलिसकर्मियों समेत 11 लोग घायल

एसआई कोरंगा ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. सड़क दुर्घटना में हुई दंपती की दर्दनाक मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details