उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

झूला टूटने से पति-पत्नी की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल - गंभीर रूप से घायल

एक दम्पत्ति की झूला झूलने के दौरान पालकी टूटने से मौत हो गई, जबकि इस घटना में उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.

झूला टूटकर नीचे गिरा

By

Published : Apr 13, 2019, 11:00 PM IST


रुद्रपुरः पीलीभीत के मझोला में एक दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया है. जहां एक दम्पत्ति की झूला झूलने के दौरान पालकी टूटने से मौत हो गई, जबकि इस घटना में उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. मामला शुक्रवार देर शाम का है. मौत की खबर के बाद रुद्रपुर में मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

शनिवार को देर शाम दोनों के शव रुद्रपुर लाए गए, जबकि उनके बेटे का इलाज बरेली के अस्पताल में चल रहा है. रुद्रपुर के शिव नगर में उस वक्त हड़कंम्प मच गया जब एक दम्पत्ति की मौत की खबर उनके घर पहुंची.

झूला झूलने के दौरान पालकी टूटने से पति-पत्नी की मौत

आनन फानन में परिजन पीलीभीत अस्पताल पहुंचे तब तक पति-पत्नी की मौत हो चुकी थी. जबकि उनके बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसका बरेली के अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल को शिवनगर निवासी अशोक मझौला पीलीभीत अपनी ससुराल गया था. बताया जा रहा है कि होली के बाद उसकी पत्नी मायके गयी हुई थी. इसलिए वह उसे लेने आया था. इस दौरान अशोक उसकी पत्नी और बेटा मझौला में लगे मेले में घूमने गए थे.


मेले में तीनों झूला झूलने के लिए बैठ गए. झूलने के दौरान उनकी पालकी टूट गयी और तीनों नीचे गिर गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जबकि बेटे गौरव का प्राथमिक इलाज के बाद बरेली रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः लुटेरे पुलिसवालों पर अब कसेगा STF का शिकंजा

दोनो का पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details