जसपुरः जैसे-जैसे 2022 का चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सभी पार्टियां चुनाव की दौड़ में लग गई हैं. कोई पार्टी कार्यकर्ता जनसंपर्क कर रहा है, तो कोई लोगों को अपने साथ पार्टी में शामिल कर रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को जसपुर में वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के साथ-साथ कई निजी संस्थाओं ने कांग्रेस का दामन थामा. साथ ही क्षेत्र की महिलाओं ने भी कांग्रेस का हाथ थामकर सदस्यता ग्रहण की.
बता दें कि कई संस्थाओं के लोगों ने कांग्रेस के जसपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा. वहीं जसपुर विधायक आदेश चौहान ने बताया कि आज कई संस्थाओं के लोगों ने कांग्रेस का हाथ थामा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में दो ही पार्टियां हैं और जो लोग भाजपा से त्रस्त हो चुके हैं, वह लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं. इससे कांग्रेस पार्टी को और मजबूती मिलेगी और हम पूरे दमखम से और आगे बढ़ेंगे.