रुद्रपुर: कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड लौटे प्रवासियों को अब जिला प्रशासन मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करा रहा है. जिले में अब तक 15 हजार प्रवासी श्रमिकों में से 26 सौ को मनरेगा के तहत काम दिया गया है. अन्य लोगों का भी पंजीकरण किया जा रहा है.
मनरेगा में सैकड़ों प्रवासियों को मिला रोजगार. बता दें कि, वैश्विक महामारी कोरोना के चलते भारी मुसीबतों का सामना करते हुए प्रवासी अपने घर लौट रहे हैं. प्रवासी मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने का काम जिले में शुरू कर दिया गया है. प्रवासी मजदूरों की इतनी बड़ी संख्या को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती भी है.
पढ़ें-हरिद्वार: झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई, कई क्लीनिकों पर लगा ताला
भारत में कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश में प्रवासियों के लौटने का सिलसिला बरकरार रहने वाला है. अब तक लाखों प्रवासी उत्तराखंड लौट चुके हैं. ऊधम सिंह नगर जिले में 15 हजार प्रवासी आए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन मनरेगा के तहत प्रवासियों को काम दे रहा है.
जिला विकास अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 15 हजार प्रवासी जिले में आये हैं. इसमें से 26 सौ लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है. जिले में मौजूदा समय में तालाब, नहर और नालियों का निर्माण किया जा रहा है. श्रमिकों को इनमें काम दिया गया है. शिक्षित लोगों के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं.