उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आग लगने से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख

प्रदेश के अलग-अलग जगह आगजनी से किसान परेशान हैं. किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो जा रही है. जिससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है.

काशीपुर

By

Published : Apr 17, 2019, 7:36 PM IST

काशीपुर: प्रदेश के अलग-अलग जगह आगजनी से किसान परेशान हैं. किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो जा रही है. जिससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है. वहीं, जिले में बुधवार को जसपुर, बाजपुर, गदरपुर सहित कई क्षेत्रों में किसानों की सैकड़ो बीघा गेंहू जलकर राख हो गई. इसको लेकर किसानों में प्रशसान के प्रति गहरा रोष है.

आग लगने से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख

जनपद उधम सिंह नगर में अन्न दाता संकट के दौर से गुजर रहा है. जिससे अन्न दाता की रोजी रोटी पर संकट मंडरा रहा है. क्षेत्र में दिन प्रतिदिन आग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इससे किसानों को लाखो रुपए का नुकसान हो रहा है. वहीं, इस तरह की घटनाओं पर प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.

पढ़ें: गेहूं के खेत में अचानक से लगी आग, 10 एकड़ फसल जलकर राख

इस तरह की हो रही लगातार घटनाओं से किसान परेशान हैं. वहीं, सैकड़ों बीघा गेहूं बीघा जल चुके हैं लेकिन शासन और प्रशासन की तरफ से किसानों को किसी प्रकार की मदद नहीं मिली है.
पढ़े: घंटों की देरी से पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी, कई एकड़ फसल जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details