काशीपुर: प्रदेश के अलग-अलग जगह आगजनी से किसान परेशान हैं. किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो जा रही है. जिससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है. वहीं, जिले में बुधवार को जसपुर, बाजपुर, गदरपुर सहित कई क्षेत्रों में किसानों की सैकड़ो बीघा गेंहू जलकर राख हो गई. इसको लेकर किसानों में प्रशसान के प्रति गहरा रोष है.
जनपद उधम सिंह नगर में अन्न दाता संकट के दौर से गुजर रहा है. जिससे अन्न दाता की रोजी रोटी पर संकट मंडरा रहा है. क्षेत्र में दिन प्रतिदिन आग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इससे किसानों को लाखो रुपए का नुकसान हो रहा है. वहीं, इस तरह की घटनाओं पर प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.