उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गदरपुर में बजरंग दल से जुड़े 100 कार्यकर्ता

गदरपुर में 100 लोगों ने राष्ट्रीय बजरंग दल की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर उत्तराखंड अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आरके महाजन ने कहा कि हमारा लक्ष्य ढाई हजार सदस्य बनाना है.

100 कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय बजरंग दल की सदस्ता ली

By

Published : Jul 29, 2019, 7:08 AM IST

Updated : Jul 29, 2019, 5:42 PM IST

उधम सिंह नगर:गदरपुर में उत्तराखंड अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आरके महाजन के नेतृत्व में 100 कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय बजरंग दल की सदस्यता ग्रहण की. आरके महाजन ने कहा कि हमारा लक्ष्य ढाई हजार सदस्य बनाना है.

100 कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय बजरंग दल की सदस्ता ली


इस मौके पर अहिप के प्रादेशिक अध्यक्ष डॉ आरके महाजन ने कहा कि गदरपुर ब्लॉक की इकाई का गठन 31 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा. पहले दिन 100 लोगों ने सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने बताया कि ढाई हजार सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 31 अगस्त तक गदरपुर के ब्लॉक के लगभग 300 गांवों में से हर गांव के 10 से 12 कार्यकर्ताओं का लक्ष्य रखा गया है.

पढ़ेंः बीजेपी का नया टारगेट, 50 सदस्य बनाओ और पार्टी में जिम्मेदारी पाओ

उन्होंने कहा कि हमारी तीन प्रमुख मांग है. जिसमें राम मंदिर निर्माण, कॉमन सिविल कोर्ट और धारा 370 हटाना शामिल हैं. लेकिन सरकार उसमें अभी तक कुछ नहीं कर पाई है. अगर केंद्र की बीजेपी सरकार इन मुद्दों को पूरा नहीं करती है, तो पार्टी को कठोर कदम उठाने पड़ेंगे.

Last Updated : Jul 29, 2019, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details