बाजपुर:सूबे के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य प्रेमनगर स्थित विजन कंप्यूटर सेंटर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम द्वारा संचालित मुख्यमंत्री हुनर योजना प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए.
कैबिनेट मंत्री ने योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा देने के लिये मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत ने हुनर योजना प्रारंभ की है. इसके तहत नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा रोजगार पा सकते हैं. उत्तराखंड सरकार बेहतर सुविधाएं देने के लिये प्रयासरत है. इस दौरान उन्होंने अधिक से अधिक छात्र- छात्राओं से सरकार द्वारा चलायी जा रही येाजनाओं का लाभ लेने की अपील की. साथ ही उन्होंने 25 छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए.