खटीमा: शादी का झांसा देकर मानव तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की मदद से पुलिस को यह सफलता मिली है. यह गिरोह शादी के नाम पर कई राज्यों के लोगों को बेवकूफ बना चुका है.
मानव तस्करी करने वाले 6 लोग गिरफ्तार. उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल बनबसा द्वारा इस गिरोह को पकड़ा गया है. जिसमें इस गिरोह की सरगना सहित 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही दो नाबालिग लड़कियों को भी बरामद किया गया है.
पढे़ं-सस्ती जमीन खरीदने का लालच देकर बुलाया देहरादून और कर लिया अपहरण, मांगी 25 लाख की रंगदारी
जानकारी के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को शादी का झांसा देकर मानव तस्करी करने वाले इस गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद इस गिरोह से ग्राहक बनकर संपर्क किया गया.
इसके बाद गिरोह के सदस्य शादी के लिए लड़कियों को लेकर खटीमा पहुंच गये. जहां इन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. सीमांत क्षेत्र में मानव तस्करी के रूप में सक्रिय इस गिरोह का भंडाफोड़ करना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की बड़ी सफलता माना जा रहा है.